RAJASTHAN

शाहपुरा वाॅलीबाल में सदा अग्रणी रहा है, मेहनत से इतिहास रचा जाता है- गुर्जर

शाहपुरा वाॅलीबाल में सदा अग्रणी रहा है, मेहनत से इतिहास रचा जाता है- गुर्जर
शाहपुरा वाॅलीबाल में सदा अग्रणी रहा है, मेहनत से इतिहास रचा जाता है- गुर्जर
शाहपुरा वाॅलीबाल में सदा अग्रणी रहा है, मेहनत से इतिहास रचा जाता है- गुर्जर
शाहपुरा वाॅलीबाल में सदा अग्रणी रहा है, मेहनत से इतिहास रचा जाता है- गुर्जर

शाहपुरा, 19 सितम्बर . त्याग और बलिदान की धरती शाहपुरा ने कई इतिहास रचे हैं. वॉलीबॉल में शाहपुरा ने राज्य में हमेशा अपना दबदबा रखा है. जो परिश्रम करता है, मेहनत करता है वही इतिहास रचता है. खेल हमारे जीवन का हिस्सा है. खेलों से व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक विकास तो होता ही है. बौद्धिक और प्राणिक विकास भी होता है.

  एलाइंस एअर की दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट 6 अक्टूबर से

यह बात स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुये Rajasthan बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कही.

गुर्जर ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज देश में हमारी प्रतिभाएं परचम फहरा रही हैं. अब तो यहां पर इंटरनेशनल खिलाड़ी भी निकलने लगे हैं जिसका उदाहरण हमारे शाहपुरा का सूर्यप्रकाश बंजारा है जो अभी हाल ही में चीन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर के आया है. शाहपुरा की यह धरती खेलों में हमेशा अग्रणी रही है.

  वरिष्ठ पत्रकार सीताराम झालानी के निधन पर पत्रकार जगत में शोक

इस अवसर पर डीएमएफटी फंड जिला सदस्य राजकुमार बैरवा ने कहा है कि शाहपुरा का वॉलीबॉल में अपना इतिहास रहा है. खेलों से व्यक्ति में स्फूर्ति आती है. पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने विद्यालय में डोम निर्माण के लिए डीएमएफटी फंड से राशि स्वीकृत करवाने के लिए मंत्री से आग्रह किया.

  कांग्रेस समन्वयक धौलपुर पंहुचीं,कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

/मूलचन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds