
-रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल रिचार्ज स्टेशन और एलएनजी रीगैसीफिकेशन टर्मिनल
Gandhinagar , 23 अगस्त . ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड Gujarat में 3500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. Chief Minister भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में Wednesday को Gandhinagar में इस संबंध में State government और शेल एनर्जी के बीच समझौता करार पर हस्ताक्षर हुआ.
वाइब्रेंट Gujarat ग्लोबल समिट की 10वीं श्रृंखला जनवरी-2024 में Prime Minister Narendra Modi के दिशा-दर्शन में आयोजित होने वाली है. Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में State government ने इस समिट को सफल बनाने के लिए श्रृंखलाबद्ध आयोजन प्रारंभ किए हैं. इस संदर्भ में वाइब्रेंट समिट-2024 के पूर्वार्ध के रूप में State government ने विभिन्न उद्योगों के साथ अभी से एमओयू करने का उपक्रम शुरू किया है.
इस उपक्रम के चौथे चरण में उद्योग राज्य मंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा Wednesday को एक एमओयू किया गया. इस एमओयू के अंतर्गत शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 2200 करोड़ रुपए के निवेश के साथ उत्तर Gujarat के बनासकाँठा में 1200 एकड़ में रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन के लिए प्लांट स्थापित करेगी. इस प्लांट के जरिये लगभग एक हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार मिलेगा. इस प्लांट से वर्ष 2026 तक वाणिज्यिक उत्पादन भी शुरू होने की उम्मीद है.
इसके अतिरिक्त, शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राज्य में विभिन्न स्थानों पर फ्यूल रीटेलिंग ईवी रिचार्ज स्टेशन सेक्टर में 800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा तथा लगभग दो हजार लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाएगा. ये प्रोजेक्ट वर्ष 2027 तक कार्यरत होने वाले हैं. State government के साथ किए गए इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) के अनुसार शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एलएनजी रीगैसीफिकेशन टर्मिनल, एसेट इंटीग्रिटी रिजुवेनेशनल तथा डेबोटलनेकिंग प्रोजेक्ट में भी 500 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है. इस प्रोजेक्ट में 375 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा यह प्रोजेक्ट भी संभवत: वर्ष 2027 तक वाणिज्यिक उत्पादन करने लगेगा.
तीन चरणों में कुल 3874 करोड़ के निवेश के 14 एमओयू
वाइब्रेंट समिट-2024 के पूर्वार्ध के रूप में हर सप्ताह आयोजित होने वाले एमओयू हस्ताक्षर उपक्रम के तीन चरणों में राज्य में विभिन उद्योगों की स्थापना के लिए कुल 3874 करोड़ रुपए के निवेश के 14 एमओयू हुए हैं. इन उद्योगों के शुरू होने से कुल साढ़े नौ हजार से अधिक संभावित रोजगार के अवसर आने वाले समय में पैदा होंगे. उदाहरण के तौर पर कुछ सेक्टर्स की बात करें तो, टेक्सटाइल सेक्टर में 2100, इंजीनियरिंग सेक्टर में 700, फार्मास्युटिकल सेक्टर में 500 तथा केमिकल सेक्टर में 3085 संभावित रोजगार का सृजन होगा.
20 वर्षों से Gujarat में सफल व्यवसाय कर रही शेल एनर्जी
चौथे चरण में Wednesday को एक ही दिन में 3500 करोड़ रुपए के निवेश के लिए शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एमओयू हुआ है. शेल एनर्जी पिछले 20 वर्ष से Gujarat में बहुत सफलतापूर्वक अपने व्यवसाय-कारोबार का विस्तार करने में सफल रही है. शेल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के चेयरमैन नितिन प्रसाद ने इस बात की सराहना की. उन्होंने कहा कि Gujarat रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में देश में लीडिंग स्टेट के रूप में उभर कर आया है तथा इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसीज और बेस्ट इन्फ़्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज के कारण निवेशकों की पहली पसंद बना है.
सरकार व उद्योग साथ मिल कर राज्य के विकास की गति को तेज करें: मुख्यमंत्री
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेशकों को शीघ्र उद्योग शुरू करने में सरलता देने वाले वातावरण का निर्माण हुआ है और हमारा लक्ष्य है कि उद्यमियों को मुश्किलें न आए तथा सरकार व उद्योग साथ मिल कर राज्य के विकास को अधिक गतिमान बनाएँ. इस अवसर पर State government की ओर से ऊर्जा विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा तथा शेल एनर्जी की ओर से प्रबंध निदेशक राहुल सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दस्तावेजों का परस्पर आदान-प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव राज कुमार, Chief Minister के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग आयुक्त संदीप सागले, संयुक्त आयुक्त कुलदीप आर्य तथा iNDEXTb के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
/ बिनोद
