मुंबई (Mumbai) . अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को हाल ही में 51वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में स्क्रीनिंग के लिए चुने जाने पर श्रद्धा कपूर भावुक हो गई. इस फिल्म में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर ने काम किया है.मीडिया (Media) रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के आईएफएफआई में चुने जाने से श्रद्धा बहुत खुश हैं क्योंकि उनके को-एक्टर की यादें इससे जुड़ी हैं और उन्हें फिल्म को दोबारा देखने का मौका मिलेगा. हालांकि उन्हें इस बात का दुख है कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ इस मौके को सेलिब्रेट करते वक्त सुशांत उनके साथ नहीं होंगे. श्रद्धा ने उस वक्त को भी याद किया, जब वो और सुशांत फिल्म के सेट पर मिलते थे और साथ में अच्छा समय बिताते थे.
फिल्म ‘छिछोरे’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया था. गोवा में शुरू होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल में छिछोरे को इंडियन पैनोरमा सेक्शन के तहत दिखाया जाएगा1 फिल्म फेस्टिवल 16 से 24 जनवरी तक चलेगा. फिल्म में सुशांत और श्रद्धा हाई स्कूल स्वीटहार्ट्स की भूमिका में थे, जो बाद में शादी करते हैं. फिल्म उनके बेटे के सुसाइड अटेंम्प्ट से शुरू होती है, जो एकेडमिक प्रेशर की वजह से आत्महत्या का प्रयास करता है. इसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में जाती है जिसमें सुशांत और श्रद्धा की कॉलेज लाइफ की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी, तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म दशर्कों को तो पसंद आई ही, क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी सराहा था.