मुम्बई (Mumbai) . दिल्ली कैपिटल्स टीम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईपीएल (Indian Premier League) में खेले बिना ही पूरा वेतन मिलेगा. श्रेयस कैपिटल्स के कप्तान थे पर चोटिल होने के कारण आईपीएल (Indian Premier League) से बाहर हो गये हैं. अय्यर का कंधा डिस्लोकेट हो गया है और इसी कारण वह आईपीएल (Indian Premier League) के इस पूरे सत्र में नहीं खेल पायेंगे. इसके बाद भी टीम अय्यर को उनका पूरा वेतन करीब सात करोड़ रुपये देगी.
अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलते हुए चोटिल हो गए और ऐसे में उनके कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को होनी है. अय्यर को बीसीसीआई की बीमा नीति के तहत ही पूरा वेतन दिया जाएगा. इस नियम को बीसीसीआई ने साल 2011 में लागू किया था. इस नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी किसी कारण से घायल हो जाता है और वह पूरा आईपीएल (Indian Premier League) नहीं खेल पाता है तो भी उस खिलाड़ी को मुआवजा दिया जाता है बीसीसीआई का यह नियम उन खिलाड़ियों के लिए है जो अनुबंधित हैं. वहीं गैर-अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए नीति लागू नहीं होती.
अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अबतक आईपीएल (Indian Premier League) में 79 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंनें करीब 2200 रन बनाए हैं. उनके आईपीएल (Indian Premier League) ना खेलने से टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दी गयी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल (Indian Premier League) के पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था. कैपिटल्स की टीम यूएई में खेले गए 13वें सत्र के फाइनल तक पहुंची थी हालांकि वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था.