Jammu & Kashmir

कठुआ में श्री गणेश महा उत्सव का हुआ शुभारंभ, जयकारों से गूंज उठा शहर

कठुआ में  गणेश महा उत्सव का हुआ शुभारंभ, जयकारों से गूंज उठा शहर

कठुआ, 19 सितंबर . भादो मास के शुक्ल पक्ष के परम पवित्र दिवस पर भगवान गणपति बप्पा का जन्म हुआ है, पूरे भारतवर्ष में गणपति बप्पा का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है, कठुआ में भी पिछले 14 वर्षों से गणपति बप्पा का जन्म उत्सव प्रारंभ हुआ था. इसी क्रम को जारी रखते हुए कठुआ में Tuesday को गर्ल्स हायर सेकेंडरी चौक से सटे पार्किंग स्थल पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया.

  छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता करवाई

Tuesday को कठुआ शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति को विराजमान किया गया और पूजा अर्चना के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ हुआ. मूर्ति स्थापना के दौरान पंडाल भगवान गणेश के जयकारों से गूंज उठा. गणेश उत्सव कमेटी के दिवाकर शर्मा ने बताया कि अब हर दिन पूजा अर्चना के बाद देर शाम को कलाकार विभिन्न रासलीलाओं का मंचन करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस उत्सव में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करें. गणेश जी के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए कमेटी की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान जगह-जगह सजे पंडालों में गणपति बप्पा के पूजन के साथ-साथ भजन कीर्तन नृत्य होगा. वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा.

  महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर साइकिल फॉर चेंज क्लब ने निकाली जागरूकता रैली

/

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds