श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : हिन्दू सेना के वाद पर हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 12 जुलाई को

फाइल फोटो जन्मभूमि और ईदगाह का 

मथुरा (Mathura) , 26 मई . श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले पर शुक्रवार (Friday) को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने वादी और प्रतिवादियों की दलीलें सुनने के बाद 12 जुलाई को अगली सुनवाई निर्धारित की. इस दौरान हिंदू सेना के वाद में मुस्लिम पक्ष के ईदगाह की अमीन रिपोर्ट पर स्टे बढ़ाने के संबंध में प्रार्थना पत्र को नहीं लिया गया.

  तीन बच्चे की मां अपने देवर संग हुई फरार, पति ने दर्ज कराया मामला

हिंदू सेना के वाद में सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी के न्यायाधिकारी नीरज गोंड ने ईदगाह की अमीन रिपोर्ट किए जाने का 29 मार्च को आदेश दिया था, जिसका ईदगाह पक्ष ने विरोध किया तथा केस के स्थायित्व संबंधी आदेश 7 नियम 11 के तहत सुनवाई की मांग की. इसके बाद अदालत ने 4 अप्रैल को अमीन रिपोर्ट संबंधी आदेश पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी जिसके बाद प्रत्येक तारीख पर ईदगाह पक्ष द्वारा अमीन रिपोर्ट के आदेश को अस्थाई रूप से स्टे किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया जाता रहा. ईदगाह पक्ष के प्रार्थना पत्र पर जिला जज आशीष गर्ग ने केस को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट से सिविल जज सीनियर डिवीजन में स्थानातंरित कर दिया. शुक्रवार (Friday) को इसकी सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन की न्यायाधिकारी रुचि तिवारी ने की और 12 जुलाई की तारीख तय की है. पक्षकार के अधिवक्ता शैलेष दुबे ने बताया कि उन्होंने अमीन रिपोर्ट के अस्थाई स्टे को हटाने की मांग की थी. ईदगाह के सचिव अधिवक्ता तनवीर अहमद ने बताया कि अब इस केस की सुनवाई 12 जुलाई को होगी.

  बारिश के कारण अहमदाबाद में बागेश्वर धाम का कार्यक्रम रद्द

/महेश/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव सम्पदा पोर्टल : मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने की पोर्टल के कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश …