एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल Udaipur में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय की न्यासी श्रीमती पुष्पा सोमानी ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण तथा माखन मि का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . उन्होंने बाल गोपाल को झूला भी झूलाया.
विद्यालय की छात्रा भावी सेन ने श्रीकृष्ण के जीवन पर अनमोल विचारों द्वारा प्रकाश डाला. कक्षा 11वीं की छात्रा अपर्णा वैष्णव एवं इशिका गर्ग ने नटखट श्रीकृष्ण की रासलीलाओं को आकर्षक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा पर आधारित गीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति द्वारा Mathura एवं वृन्दावन धाम की अनुभूति से आत्मविभोर कर दिया.मटकी व बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. एमडीएस के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दूध-दही एवं माखन हांडी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया, प्रत्येक विद्यार्थी ने मटकी फोड़ने में सारे दांव-पेंच लगाकर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे से विद्यालय के प्रांगण को गूंजायमान कर दिया.
एमडीएस की न्यासी श्रीमती पुष्पा सोमानी ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म धरती पर पूरी मानव जाति के लिए वरदान है कहा जाता है कि द्वापर युग में कंस के अत्याचार बढ़ रहे थे जिसका अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु के अवतार कृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी.
एमडीएस के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में मनोरम प्रस्तुति द्वारा द्वापर युग का दृश्य आँखों के समक्ष परिलक्षित कर दिया. कार्यक्रम का समापन नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारे के साथ संपन्न हुआ.
