Gujarat

द्वारका में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम

द्वारका नगरी
द्वारका नगरी

द्वारका, 08 सितंबर . भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बड़ा आयोजन किया गया. मध्यरात्रि 12 बजे जन्मोत्सव का आयोजन शुरू हुआ. ठीक 12 बजे जगत मंदिर के पट खुले. भगवान को इस अवसर पर केसरिया वस्त्र-आभूषण से शृंगारित किया गया था. भगवान के इस अलौकिक रूप को ऑनलाइन और मंदिर परिसर में मौजूद लोग निहार कर धन्य हुए. इस दौरान समग्र मंदिर परिसर नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के नाद से गुंजायमान हो उठा.

  हेल्दी ग्लोबल कॉम्पटिशन के लिए क्वॉलिटी व गुणवत्ता के मापदंडों में बदलाव लाएं : मुख्यमंत्री

जन्म होने के बाद भगवान श्रीकृष्ण का मुख दर्शन कराया गया. इसके बाद उनकी नजर उतारी गई. इसके बाद भोग अर्पित किया गया. रात्रि 2.30 बजे तक यह उत्सव चला. इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए.आज सुबह 7 बजे मंदिर के पट खुले. इसके बाद पारणा किया गया. इस साल द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण का 5250वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान समग्र द्वारका नगरी कृष्णमय रही. बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारका नगरी पहुंचे और द्वारकाधीश के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे.

  भादरवी पूनम महामेला की शुरुआत, अंबाजी जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता

/बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds