
Mumbai ,1सितंबर . राज्य के डेयरी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने आज दूध में मिलावट करने वालों को चेतावनी दी है.उनका कहना है कि यदि इसी तरह दूध में मिलावट होती रही तो सख्त कार्यवाही तो होगी साथ ही कई लोग इसके चपेट में आ सकते हैं.
राज्य के डेयरी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने बताया कि दूध उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई गई है . Thane जिला की जिला स्तरीय समिति में अतिरिक्त जिला अधिकारी मनीषा जयभाये धुले,अध्यक्ष होंगी.इसके साथ ही Police अधीक्षक,सहायक आयुक्त खाद्य और औषधि प्रशासन जिला उपायुक्त पशुपालन उपनियंत्रक,विज्ञान एवम डेयरी विकास अधिकारी दीपक खांडेकर हैं.
समिति का कार्य क्षेत्र शासन ने ही निर्धारित किया है.दूध और दुग्ध उत्पादनों में मिलावट में रोकथाम हेतू अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी.इसमें एक सुझाव यह भी दिया जा रहा है कि मिलावटी दूध अथवा मिलावटी दूध उत्पाद लेने या स्वीकार करने वाले पर भी कारवाई की जाए.
इस दिशा में जिला स्तरीय समिति ने शाहपुर तहसील में तीन स्थानों में दूध के नमूने भी लिए गए हैं.साथ ही दूध में मिलावट करने वालों पर First Information Report करने की भी चेतावनी दी गई है.
/ रविंद्र
