Maharashtra

दूध में मिलावट करने पर प्रशासन की नजर,सख्त कार्रवाई के संकेत

दूध में मिलावट करने पर प्रशासन की नजर,सख्त कार्रवाई के संकेत

Mumbai ,1सितंबर . राज्य के डेयरी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने आज दूध में मिलावट करने वालों को चेतावनी दी है.उनका कहना है कि यदि इसी तरह दूध में मिलावट होती रही तो सख्त कार्यवाही तो होगी साथ ही कई लोग इसके चपेट में आ सकते हैं.

राज्य के डेयरी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने बताया कि दूध उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई गई है . Thane जिला की जिला स्तरीय समिति में अतिरिक्त जिला अधिकारी मनीषा जयभाये धुले,अध्यक्ष होंगी.इसके साथ ही Police अधीक्षक,सहायक आयुक्त खाद्य और औषधि प्रशासन जिला उपायुक्त पशुपालन उपनियंत्रक,विज्ञान एवम डेयरी विकास अधिकारी दीपक खांडेकर हैं.

  नासिक: कार-कंटेनर की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत

समिति का कार्य क्षेत्र शासन ने ही निर्धारित किया है.दूध और दुग्ध उत्पादनों में मिलावट में रोकथाम हेतू अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी.इसमें एक सुझाव यह भी दिया जा रहा है कि मिलावटी दूध अथवा मिलावटी दूध उत्पाद लेने या स्वीकार करने वाले पर भी कारवाई की जाए.

इस दिशा में जिला स्तरीय समिति ने शाहपुर तहसील में तीन स्थानों में दूध के नमूने भी लिए गए हैं.साथ ही दूध में मिलावट करने वालों पर First Information Report करने की भी चेतावनी दी गई है.

  अमरावती जिले में गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

/ रविंद्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds