Jharkhand

हिंदी का सरल उपयोग ही इस भाषा को बनता है समृद्ध : डीसी

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और पुरस्कृत होते बच्चे
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और पुरस्कृत होते बच्चे
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और पुरस्कृत होते बच्चे

रामगढ़, 14 सितंबर . हिंदी का सरल उपयोग ही इस भाषा को समृद्ध बनता है. हिंदी ने कभी भी अपने को संकुचित नहीं किया. दुनिया की जितनी भाषाएं इसके साथ जुड़ना चाही, हिंदी में उसे जोड़ लिया. यह बातें Thursday को हिंदी दिवस पर समझी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी चंदन कुमार ने कही.

डीसी चंदन कुमार ने कहा कि ज्ञान की कोई भाषा नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम हिंदी भाषा को आगे लेकर जाएं. वर्तमान समय में हिंदी साहित्य व हिंदी की किताबों को पढ़ने की जरूरत है. तभी समाज को समझा जा सकता है. यदि हमें हिंदी भाषा को समृद्ध बनाना है तो सर्वप्रथम आए दिन इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों में सरल शब्दों का इस्तेमाल करना होगा.

  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को श्रमदान कर लोग करेंगे साफ-सफाई

डीडीसी ने कहा कि यदि हमें हिंदी भाषा को समृद्ध बनाना है तो सबसे पहले हमें हिंदी से प्रेम करना होगा. क्योंकि, जब तक आप किसी विषय या किसी भाषा से जुड़ेंगे नहीं, तब तक आप आम दिनचर्या में उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. उन्होंने सभी से प्रतिदिन हिंदी के नए-नए शब्दों को जानने का अभ्यास करने की भी अपील की.

रामगढ़ कॉलेज की हिंदी विभाग अध्यक्ष अनामिका प्रिया ने कहा कि बदलते दौर में हिंदी भाषा पर लगातार कटाक्ष हो रहा है. हिंदी भाषा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजन करने एवं इससे हिंदी भाषा की समृद्धि तक के रास्ते को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने सभी से कहा कि हिंदी भाषा के प्रति हमारा प्रेम ही हिंदी भाषा को बचा सकता है.

  बिरसा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए विजय कुमार सहित अन्य ने भी विचार रखे.

डीसी ने बच्चों को किया पुरस्कृत

हिंदी दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए रामगढ़ उच्च विद्यालय कोइरी टोला के कक्षा 10 की नेहा कुमारी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरचे दुलमी की कक्षा 9 की छात्रा रानी कुमारी को उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

  जंगली जानवर और कुत्तों के काटने पर चिकित्सकीय परामर्श लें : डॉ एन मांझी

हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इनमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़कीपोना के कक्षा 6 की सपना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेठबरगा गोला के कक्षा 7 के सूरज बेदिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ऊपरबरगा गोला की अंबिका कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय पतरातु के कक्षा 8 की ज्योति कुमारी शामिल हैं.

/ अमितेश/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds