Haryana

सिरसा: अंकुर छापरवाल ने जीती साइक्लोथॉन, हुए पुरस्कृत

साइक्लोथॉन,हुए पुरस्कृत

सिरसा, 19 सितंबर . सिरसा के धावक अंकुर छापरवाल ने जिला प्रशासन की ओर से साइक्लोथॉन में प्रथम स्थान हासिल किया. अद्भुत प्रतिभा के धनी अंकुर छापरवाल को इस विजय के लिए प्रशासनिक अधिकारी शाश्वत सांगवान ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 1500 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. उनके साथ कुश्ती के प्रशिक्षक लखविंद्र सिंह व लॉन टेनिस के प्रशिक्षक रेशम सिंह भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि अंकुर छापरवाल खेलों की एक जानी-पहचानी शख्सीयत हैं और पत्रकार सतपाल छापरवाल के पुत्र हैं.

  ‘अंत्योदय’ के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार:धनखड़

/रमेश/सुमन

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds