
सिरसा, 18 सितंबर . प्रदेश के Chief Minister मनोहर लाल के दिशा निर्देशानुसार चल रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. यह बात प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने हल्का रानिया के गांव भूना में कई गलियों का शिलान्यास करते हुए कही. Monday को उन्होंने गांव भूना में चार गलियों का शिलान्यास किया, जिन पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी.
इस मौके पर कई लोग अन्य पार्टियां छोड़क़र रणजीत सिंह के साथ शामिल हुए. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले 4 सालों के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के लोगों की मूलभूत समस्या व मांगों को तवज्जो दी जा रही है तथा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है.
/रमेश/सुमन
