Haryana

सिरसा: बिजली मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में दिनभर जिला के नागरिकों की समस्याओं को सुनते
अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

सिरसा, 18 सितंबर . Haryana सरकार द्वारा जनता से सीधा जनसंवाद कर रहे हैं, जिससे जनता को फायदा मिल रहा है. जनता को भी Chief Minister की इस मुहिम से अपनी बात रखने का मौका मिलता है. हाल ही में आयोजित जी 20 सम्मेलन की कामयाबी ने देश का मान दुनिया में बढ़ाया है. Haryana के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने Monday को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में दिनभर जिला के नागरिकों की समस्याओं को सुना.

  हिसार: रेप के आरोपी के परिजनों पर ईंटें बरसाई, बुजुर्ग महिला की मौत

मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बिजली मंत्री ने कहा कि Haryana सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में दूसरे नंबर पर है. Central Governmentसोलर पर 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है और State government 45 प्रतिशत दे रही है तथा मात्र 25 प्रतिशत किसान को वहन करना पड़ता है. धर्मशालाओं में भी सोलर प्लांट लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है. बिजली की प्रदेश में कोई कमी नहीं है, बड़े-बड़े उद्योग Haryana की तरफ अपना रूख कर रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में बिजली की सुविधा बेहतरीन है.

  गुरुग्राम: कोबरा एसटीएफ ने अंतरराज्यीय हथियारों का फरार सप्लायर मुंबई से किया काबू

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जन समस्याओं को गंभीरता से लें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके. इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, गली निर्माण, पेयजल संबंधी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए.

  फतेहाबाद: राइस शेलरों के रेट तय करने व लोटे में नमक डालकर कसम खाने पर भडक़े किसान

/रमेश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds