
सिरसा, 18 सितंबर . जिला औषधि नियंत्रक डा. रजनीश ने अपनी टीम के साथ जिले के गांव पिपली में Monday को दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान नशे में प्रयोग होने वाली दवा मिलने के साथ-साथ रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया.
डा. रजनीश ने बताया कि जिला सिरसा को ड्रग फ्री बनाने की मुहिम में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोग भी आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं. इसलिए सभी कैमिस्टों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस मुहिम में ईमानदारी से अपना योगदान व सहयोग दें, ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को इस नशीले जहर से बचा सकें.
/रमेश/सुमन
