Udaipur. हिरणमगरी थाना क्षेत्र में रिपेयरिंग के लिए दिए गए मोबाइल का पासवर्ड चुराकर साढ़े सोलह लाख रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है.
Police के अनुसार गिरवर लाल चौधरी पुत्र कालूराम निवासी सेक्टर 9 क्रिस्टल प्लाजा के पास ने रिपोर्ट दी कि उसने एक साल पहले मोबाइल खरीदा था. 2 माह पूर्व मोबाइल में कुछ खराबी आ जाने से रिपेयरिंग के लिए रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर राकेश जैन को दिया था. राकेश जैन ने मोबाइल पर हर रोज नई-नई परेशानी बताकर जल्दी ठीक करने का आश्वासन दे रहा था.
परिवादी Bank गया तो जानकारी हुई कि उसके खाते से राकेश जैन ने मोबाइल से पासवर्ड चुराकर खाते से विभिन्न तरीकों में 16 लाख 59 हजार रुपए आॅनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से राकेश जैन व अन्य दोस्तों ने अपने अपने खाते में राशि को ट्रांसफर करवाई. इस पर Police थाना हिरण मगरी में परिवाद पेश किया, लेकिन राकेश जैन व उसके परिवार के सदस्यों ने उसे 2 लाख रुपए लौटा दिए.
