नई दिल्ली (New Delhi) . ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर उत्साहित हैं. स्मिथ को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार खिताब जीतने में सफल रहेगी. स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक वीडियो भी शेयर किया था.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद स्मिथ ने उम्मीद जताई थी कि वह आगामी सत्र में इस टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (Indian Premier League)) में पहला खिताब दिलाने में सफल रहेंगे. इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को राजस्थान (Rajasthan)रॉयल्स ने ‘रिलीज’ कर दिया था. हाल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्मिथ ने आईपीएल (Indian Premier League) में 95 मैचों में 35.34 की औसत से 2333 रन बनाये हैं. इस बल्लेबाज ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”मैं वास्तव में इस साल टीम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी और शानदार कोच रिकी पोंटिंग है.
मैं टीम से जुड़ने और उसके साथ कुछ सुखद यादें जोड़ने को लेकर उत्साहित हूं.उम्मीद है कि मैं टीम को पिछले साल की तुलना में बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद करूंगा. स्मिथ के इस वीडियो पर वहीं पंजाब (Punjab) किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. जाफर ने शोएब अख्तर से जुड़ा एक मीम शेयर कर स्टीव स्मिथ की ट्रोलिंग की है. यह स्टार बल्लेबाज 2019 में राजस्थान (Rajasthan)रॉयल्स से जुड़ा था और 2020 में यूएई में वह उसका कप्तान था. रॉयल्स तब अंतिम स्थान पर रही थी.