
Chief Minister ने किया खुरई में 216 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास
खुरई का 100 बिस्तर का सिविल अस्पताल 150 बिस्तर का होगा
Bhopal -बीना-खुरई-सागर मार्ग इंडस्ट्रिल हब के रूप में विकसित होगा
बरोदियां कला और भानगढ़ में कॉलेज और बांदरी में आईटीआई खुलेगा
Bhopal , 19 सितंबर . Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही लाड़ली बहना योजना, केवल योजना नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति है. यह महिलाओं को उनके अधिकार देने की योजना है. उन्होंने गर्व से कहा कि मैं 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों का भाई हूं. Chief Minister लाड़ली बहना योजना में बहनों को मिल रही राशि को धीरे-धीरे बढाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा.
Chief Minister चौहान Tuesday को सागर जिले के खुरई में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा में उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, बीना के विधायक महेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. Chief Minister चौहान और उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए 216 करोड़ 46 लाख के विकास कार्यों का रिमोट से शिलान्यास किया.
Chief Minister ने इस मौके पर खुरई के 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल का 150 बिस्तर के अस्पताल में उन्नयन, बरोदियां कला में एक शासकीय कॉलेज, बांदरी में शासकीय आईटीआई, बीना के भानगढ़ में शासकीय कॉलेज, खुरई के रजवांस में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि Bhopal -बीना-खुरई-सागर मार्ग को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा.
बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के निर्माण से बदलेगी तस्वीर
उन्होंने कहा कि सरकार के पास धनराशि की कोई कमी नहीं है. पिछले दिनों Prime Minister Narendra Modi द्वारा बीना रिफाइनरी परिसर में 50 हजार करोड़ से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की आधार शिला रखी गई. इसके पूरा होने से बीना, खुरई, विदिशा, सागर की तस्वीर बदलेगी. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे Chief Minister उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर अपना उद्योग स्थापित करें, Madhya Pradesh सरकार उनकी मदद करेगी.
Chief Minister चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर धामी ने कम समय में अपने प्रदेश को उंचाइयों तक पहुंचाया है. खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए सोपान स्थापित हुए हैं. नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के नगरों के विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. खुरई की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जितना प्यार और दुलार इस क्षेत्र की जनता ने दिया, हमने भी विकास कार्यो की सौगात खुरई को दी है. मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं.
Chief Minister चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने लैपटाप, साईकिल, वितरण, संबल और Chief Minister तीर्थ-दर्शन योजना सहित कई योजनाएं बंद कर दी थी, जिन्हें इस सरकार ने पुनः शुरू किया. Madhya Pradesh की धरती पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिन्दी भाषा में हो रही है. सरकारी स्कूल के जो विद्यार्थी नीट की परीक्षा पास करेंगे, उनके लिए मेडिकल में प्रवेश हेतु पांच प्रतिशत आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाने का निर्णय लिया गया है. गरीबों को 3.61 करोड़ का आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए हैं.
पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड यदि देवभूमि है तो बुंदेलखंड वीरों की भूमि है. Chief Minister चौहान का दिल हमेशा जनता के लिए धडकता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक ताकत बढ़ी है. प्रधानमंत्री भारत को विश्व का सिरमौर और शक्तिशाली बनाने का कार्य कर रहे है. वर्ष 2003 की तुलना में आज का Madhya Pradesh विकसित और समृध्द है. बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. धामी में सागर में बिताए बचपन के दिनों का भी जिक्र किया.
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान Madhya Pradesh के लिए ईश्वर का वरदान है. खुरई विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए जो मांगा गया उन्होंने कभी इंकार नहीं किया. खुरई की जनता उनका यह ऋण कभी नहीं चुका सकती.
