
Mumbai ,30अगस्त . Thane जिले में भाइंदर में कॉपरेटिव सोसायटी सब रजिस्ट्रार विभाग के प्रमुख लिपिक अली हैदर दगड़ू मियां शेख को 29अगस्त को शिकायत कर्ता से पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों Thane भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के अधिकारियों के दस्ते ने गिरफ्तार किया है.
Thane ब्यूरो ने आज तड़के यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध सहकारी उप निबंधक प्रशासकीय विभाग की ओर से सोसाइटी इमारत का लेखा परिक्षण कराने का नोटिस जारी किया गया था.
इस जारी नोटिस को निरस्त करने के लिए विभाग के मुख्य लिपिक अली हैदर ने पचास हजार रुपए की मांग की थी .शिकायत कर्ता से चर्चा के बाद लिपिक अली हैदर शेख 45हजार रुपए लेने पर सहमत हो गए थे.
इसके बाद Thane ब्यूरो के समक्ष 28अगस्त को शिकायत दी गई थी.इसके बाद Thane जिला के भाइंदर तहसील पश्चिम में अपने कार्यालय में 29अगस्त 2023को दोपहर 3 बजकर 10 मिनिट पर अली हैदर दगडू मियां शेख मुख्य लिपिक वर्ग 3 उपनिबंधक सहकारी संस्था भाइंदर Thane जिला, शिकायत कर्ता से 45 हजार रुपए की पहली किस्त 25हजार रुपए ले रहे थे,Thane ब्यूरो के दस्ते ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.इस मामले में स्थानीय Police स्टेशन में रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है.
/रविंद्र
