Jammu & Kashmir

आनंद नगर और कर्नल कॉलोनी में विकास कार्यों की शुरुआत की

आनंद नगर और कर्नल कॉलोनी में विकास कार्यों की शुरुआत की

जम्मू, 15 सितंबर . Friday को आनंद नगर के लेन 2 में नये जलापूर्ति पाइप बिछाने एवं कर्नल कॉलोनी में नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया. इन दोनों कार्यों पर क्रमश: साढ़े चार लाख और दस लाख रुपये की लागत आएगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और जेएमसी पार्षद संजय बडू ने मंडल अध्यक्ष केशव चोपड़ा, जेई पीएचई, एस कुलबीर सिंह, जेएमसी, जेई (वर्क्स) शबाब मलिक, बूथ नंबर 49 के अध्यक्ष बाबू राम के साथ इसकी शुरुआत की.

  गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाया रक्तदान शिविर

इस अवसर पर संजय ने कहा कि पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान वार्ड में कई विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं और आज यह Jammu शहर के किसी मॉडल वार्ड से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए एक बड़ी उपलब्धि यह है कि वार्ड के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन उपलब्ध कराये गये हैं.

  जीडीसी कठुआ में भव्य समारोह के साथ गांधी जयंती का हुआ समापन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू होने जा रही ई-बसों में जल्द ही लोगों को सफर की सुविधा मिलेगी. ये पर्यावरण अनुकूल, प्रदूषण मुक्त वाहन होंगे. उन्होंने वार्ड के लोगों को आश्वासन दिया कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी क्षेत्र विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे और वे समाज के योग्य वर्गों तक पहुंचें.

  एलजी प्रशासन बनी-लोहाई मल्हार का विकास करने में विफल-यासर चौधरी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds