
खूंटी, 16 सितंबर . तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जोगी सोसो गांव में Saturday को 100 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से खराब था. इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना विधायक कोचे मुंडा का दी गई. विधायक ने विभाग के विद्युत अभियंता को अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया.
मौके पर गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य की हमेत सरकार लूट खसोट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. यही कारण है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि राज्य की निकम्मी सरकार को उखााड़ फेंकने के लिए भाजपा ने संकल्प यात्रा निकाली है. तोरपा में 21 सितंबर को संकल्प यात्रा पहुंचेगी और वहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा. विधायक ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लें. मौके पर भाजपा तोरपा मंडल के अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी, भगीरथ राय, दीपक तिग्गा, विनय गुप्ता, महावीर साहू, छुनकु पाहन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
/ अनिल
