
Chief Minister चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम
Bhopal , 19 सितम्बर . Chief Minister शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य-स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम उज्जैन में 22 सितंबर Friday को होगा. पहले यह 20 सितंबर को निर्धारित था. यह जानकारी Tuesday को जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने दी.
उल्लेखनीय है कि Chief Minister इस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण कर स्व-रोजगार से जोड़ेंगे. Chief Minister चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ की निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे. Chief Minister द्वारा 307 एमएसएमई इकाइयों, 17 क्लस्टर एवं 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा. इन परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा.
/ उमेद
