Madhya Pradesh

मुरैना: उमंग उत्साह एवं गाजे-बाजे के साथ विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित

मुरैना: उमंग उत्साह एवं गाजे-बाजे के साथ विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित

घर-घर विराजे गणेश, श्रद्धा भाव के साथ हुई पूजा अर्चना

मुरैना, 19 सितम्बर . जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में भगवान गणेश के भक्तों में अपार उत्साह एवं उमंग दिखाई दी तथा Tuesday को गाजे बाजे के साथ विघ्नहर्ता की प्रतिमाएं जगह-जगह स्थापित की गई, वहीं घरों एवं प्रतिष्ठानों पर गणेश की छोटी-छोटी मूर्तियां लाकर भक्तों द्वारा श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की गई.

Tuesday को गणेश महोत्सव की शुरुआत मुख्यालय सहित तहसीलों में धूमधाम एवं उत्साह उमंग के साथ आरंभ हो गई. गणेश महोत्सव को लेकर युवाओं एवं बच्चों में अपार उत्साह देखा गया और युवाओं में एक से एक बेहतरीन गणेश प्रतिमाएं लाने की होड़ मच गई. सुबह से ही शहर की सडकों एवं मंदिरों पर लोडिंग गाडियों में भगवान गणेश की विशाल एवं आकर्षक प्रतिमाएं लाकर पूजा अर्चना के बाद उन्हें अपने-अपने स्थान पर विराजमान करने के लिए गाजे बाजे के साथ ले जाया गया. इसके बाद लगभग 10 दिन तक झांकियां सजाई जाएगी.

  प्रदेश में तत्काल आरंभ होगी मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना : शिवराज

पहले दिन विधि विधान से प्रथम पूज्य को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. सुबह से ही शहर की सडकों पर जगह-जगह गणेश प्रतिमाएं फूल माला, भोग के लिए लड्डू एवं अन्य सामग्री खरीदने वाले भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. Tuesday को पूरे दिन शहर में ढोल नगाड़े एवं गणपति बप्पा के जयकारे का शोर सुनाई दिया और इसके साथ ही अब 10 दिन तक गणेश उत्सव की धूम शहर व जिले में रहेगी. गणेश महोत्सव को देखते हुए Police प्रशासन द्वारा सुरक्षा के प्रबंध हेतु Police अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो.

  सतनाः आजीविका उत्पाद प्रदर्शनी एवं विक्रय मेला टाउन हाल में 26 सितम्बर तक

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds