मुंबई (Mumbai) .एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ़टी 84 अंक नीचे दिख रहा है. जबकि निक्केई करीब 0.77 फीसदी तेजी के साथ 30,084 के आसपास दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.82 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. वहीं ताइवान का बाजार सोमवार (Monday) को बंद है. हैंगसेंग भी बंद है. वहीं कोस्पी में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. चीन का शांघाई कम्पोटिज भी बंद है.
Rajasthan news