UDAIPUR

स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ

Udaipur. स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ Sunday को पंचवटी में फिल्म अभिनेत्री महिमा मकवाना, रूही चतुर्वेदी, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुडा, यूट्यूबर सूरजपाल, यशिका, बेबी थियु द्वारा किया गया. इस मौके पर निदेशक ऋतु देशवाल, डायरेक्टर बिजनेस डवलप्मेंट भव्य देशवाल, क्रियेटिव डायरेक्टर संजीव कुमार तथा डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन निधि खारीवाल उपस्थित थे.

इस अवसर पर अभिनेत्री महिमा मकवाना ने कहा कि सफलता की कोई उम्र नहीं होती. व्यक्ति किसी भी उम्र में सफलता प्राप्त कर सकता है. जरूरत है तो हिम्मत और हौंसले की. Bollywood में हर उम्र के लोगों को काम मिलता है. 55, 60 और 65 की उम्र तक के कलाकार Bollywood में सफल होते हैं. टीवी जगत में उनका लंबा सफर रहा है. मैंने सलमान खान के साथ फिल्म की है. महिमा ने कहा कि Udaipur बहुत ही सुंदर शहर है. मैं दूसरी बार Udaipur आई हूं. इस अवसर पर उन्होंने सैलून की निदेशक ऋतु देशवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की.

  बारावफात पर्व पर उदयपुर शहर में यातायात व रूट डायवर्जन व्यवस्था

अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी ने कहा कि Udaipur देसी विदेशी मेहमानों से हमेशा गुलजार रहता है. यह शहर हमेशा से ही Bollywood की पसंद रहा है. यहां फिल्मों की शूटिंग और होती रहती है और शादी विवाह जैसे आयोजनों के लिए Udaipur को सबसे सुरक्षित और पसंदीदा शहर माना जाता है. ऐसे शहर में स्टाइल एंड सीजर्स ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का खुलना सभी के लिए फायदेमंद रहेगा.

  राहगीर से फोन लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इंसान के अपने करियर में सफलता सफलता दोनों चलती रहती है. सफलता से ना तो ज्यादा खुश होना चाहिए और असफलता से निराश तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए. व्यक्ति को हमेशा अपनी मेहनत और किस्मत पर भरोसा करके आगे बढ़ते रहना चाहिए, सफलता निश्चित मिलेगी.

ऋतु देशवाल ने बताया कि स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून ब्यूटी और वेलनेस उद्योग में एक सुस्थापित ब्रांड है. यह ब्रांड पिछले 20 वर्षों से ब्यूटी और वेलनेस में जाना पहचाना नाम है. jaipur और Gurugramमें सफलतापूर्वक संचालन के बाद Udaipur में इसकी 14वीं शाखा का शुभारंभ हुआ है. सैलून के विशेष उत्पाद बाल, त्वचा और मेकअप उपचार की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं. सैलून में वेलनेस सेक्शन और एकेडमी भी होगी.

  डांगीवाडा में विकास कार्यों का शुभारंभ, रघुवीर मीणा बोले- अब विकास की चाबी हमारे पास है

एकेडमी में सभी प्रकार की सैलून स्पा और ट्रीटमेंट संबंधी कोर्स सिखाये जाएंगे. सैलून ब्राइडल मेकअप के लिए खास पहचान रखता है. स्क्रीन ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट, पिग्मेंटेशन की खासियत लिए यह सैलून Udaipur में उपभोक्ताओं क मांग के अनुसार खोला गया है. सैलून में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सेवाएं भी अपना खास मुकाम रखती हैं जिसके लिए 300 लोगों की टीम उपलब्ध है. वेलनेस सेक्शन में स्पा और Keralaा आयुर्वेद पर आधारित सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds