Udaipur. पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने एक युवती के गले की गांठ का सफल ऑपरेशन किया है.
चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि झालावाड़ निवासी 17 वर्षीय युवती को गले में गांठ होने पर पिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. गांठ की वजह से युवती को खाने-पीने एवं श्वांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. यह गांठ गले में गत 5-6 वर्षों से थी. युवती ने कई अन्य अस्पतालों में भी परामर्श लिया, परन्तु कोई फर्क नहीं पड़ा. गत दिनों युवती पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में आई.
पिम्स के नाक, कान एवं गला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रमसिंह राठौड ने बताया कि युवती के गले में गांठ का ऑपरेशन द्वारा ही ईलाज संभव था. आवश्यक जांचों के पश्चात युवती के गले की गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया. उन्होंने बताया कि इस रोग के कई केस आते रहते हैं, परन्तु इस युवती की गंभीर स्थिति के बावजूद सफल ऑपरेशन पिम्स हॉस्पिटल के लिए एक उपलब्धि है. युवती अब पूर्णत: स्वस्थ है.
ऑपरेशन में डॉ. विक्रमसिंह राठौड क़े साथ डॉ. नबिल, डॉ. नेहा, डॉ. सत्यम व निश्चेतना विभाग के डाक्टर्स एवं ऑटी स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पिम्स हॉस्पिटल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है व विभिन्न जटिल बीमारियों के उपचार सरकारी योजनाओं के तहत पूर्णत: नि:शुल्क है.
