Udaipur. पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने सैरेबल पॉल्सी के दो बच्चों उपचार कर चलने में राहत दी है.
चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि सैरेब्रल पॉल्सी मांसपेशियों में ढीलेपन और दिमाग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण होती है. कसरत व ऑपरेशन के माध्यम से इसका इलाज किया जाता है. पेसिफिक हॉस्पिटल में ऐसे दो बच्चों का इलाज किया गया. ये दोनों बच्चे चलने में असमर्थ और अपना कार्य करने में अशक्षम थे.
अस्थिरोग विभाग के डॉ. बी.एल. कुमार, डॉ. लक्ष्मीनारायण मीणा, डॉ. उज्ज्वल, डॉ. आबिद, डॉ. विवेक, डॉ. अजय व निश्चेतना विभाग के डॉ. नरेश त्यागी, डॉ. पीनू व ओटी स्टाफ योगेन्द्र, दिव्यांशु, दयालाल द्वारा इलाज किया गया. इसके पश्चात दोनों बच्चे चलने में समर्थ हुए.
