उदयपुर (Udaipur). मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश(रीट) परीक्षा रविवार (Sunday) को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. डीन पीजी स्टडीज प्रोफेसर बीएल आहूजा ने बताया कि रीट परीक्षा पहली बार उदयपुर (Udaipur) के साथ ही राजधानी जयपुर (jaipur)में भी आयोजित की जा रही है. इसके लिए उदयपुर (Udaipur) में 8 एवं जयपुर (jaipur)में पांच सेंटर बनाए गए हैं ताकि जयपुर (jaipur)के आसपास के विद्यार्थियों को उदयपुर (Udaipur) ना आना पड़े. इस प्रवेश परीक्षा में करीब साढे पांच हज़ार परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा दो पारियों में होगी. पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दूसरी पारी में शाम 2 से 4बतक परीक्षा आयोजित होगी. सभी विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया है.
Please share this news