ENTERTAINMENT

सुपरस्टार राकेश मिश्रा लेकर आए तीज स्पेशल गाना

Rakesh Mishra
Rakesh Mishra
Rakesh Mishra

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के वायरल स्टार में से एक राकेश मिश्रा ने अपना तीज स्पेशल गाना ”धनिया तीज कइले बाड़ी” रिलीज कर दिया है, जिससे महिलाओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इसके जरिए राकेश मिश्रा ने दिखाया है कि तीज पर्व का क्या महत्व है और जब पत्नी तीज कर रही होती है तो पति की चिंता उनके लिए कितनी होती है. राकेश मिश्रा का गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है.

  सनातन धर्म विवाद में एक्टर प्रकाश राज ने यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

राकेश मिश्रा ने कहा कि यह व्रत कर रही पत्नियों के प्रति पति के प्रेम को और केयर को प्रदर्शित करती है. यह गाना तमाम तीज व्रत के लिए एक उपहार है. तीज का त्यौहार बड़ी हो धूम धाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक तप किया था. भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए, उन्होंने 108वें जन्म में पार्वती जी से विवाह रचाया. यही कारण है कि तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है. इसलिए मैंने यह गाना गया है. मैं भोजपुरी के तमाम ऑडियंस बंधुओं से अपील करूंगा कि आप इस गाने को खूब आशीर्वाद दें और इसे सुपर डुपर हिट बनाएं. गाने में तीज व्रती के रूप में निकिता भारद्वाज का अपीरियंस बेहद आकर्षक है और उनकी जोड़ी राकेश मिश्रा के साथ शानदार दिखाई दे रही है. गीतकार मनोज मतलबी हैं जबकि संगीतकार शिशिर पाण्डेय हैं. निदेशक आशीष सत्यार्थी हैं.

  विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ ने पहले दिन किया निराश

/लोकेश चंद्रा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds