Gujarat

गुजरात में कीटनाशक दवा उत्पादक 320 इकाइयों में औचक निरीक्षण

राघवजी पटेल

-राज्य के 19 जिलों में 37 स्क्वॉड टीम ने की जांच

-91 नमूनों में से 7 नमूनों में मिलावट की आशंका, 107 इकाइयों को नोटिस

Ahmedabad, 31 अगस्त . State government ने खरीफ के चालू सीजन के दौरान 37 विशेष स्क्वॉड टीम के जरिए राज्य के 19 जिलों के 320 कीटनाशक यूनिटों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुल 91 नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए. इनमें 7 नमूने संदिग्ध पाए गए. टीम ने 107 उत्पादक यूनिटों को नोटिस दिया. करीब 389.17 लाख रुपये कीमत का कीटनाशक जब्त किया गया.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि 7 और 8 अगस्त के दौरान 2 दिन में राज्य के कुल 19 जिलों में कार्यरत कीटनाशक दवा उत्पादक इकाइयों में औचक निरीक्षण किया गया. सरकार ने इसके लिए 37 विशेष स्क्वॉड बनाया था. इसमें 37 अधिकारियों को शामिल किया गया. स्क्वॉड ने 320 कीटनाशक उत्पादक इकाइयों की औचक जांच की. इस दौरान कुल 91 नमूने लिये गए. इनमें से जांच में 7 नमूने संदिग्ध पाए गए हैं. इसकी विस्तृत जांच शुरू की गई है.

  वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 की वेबसाइट और मोबाइल एप की लॉन्चिंग और ब्रोशर का अनावरण

कृषि मंत्री ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कीटनाशक उत्पादक इकाइयों में कई विसंगतियां पाई गईं. इसे लेकर 107 उत्पादकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. इसके अलावा 389.17 लाख रुपये का 51,426 किलो/लीटर कीटनाशक का जत्था जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि खरीफ के चालू सीजन में इस प्रकार का ड्राइव आगे भी चलाया जाएगा.

  बनासकांठा : गब्बर पर्वत से शुरू ‘पर्वत पवित्रता अभियान’

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds