जापान में चार व्यक्तियों की हत्या कर इमारत में छुपा संदिग्ध पकड़ा गया

जापान पुलिस (Police) की गाड़ी में संदिग्ध पिछली सीट में. फोटो-जापान टुडे से साभार

टोक्यो, 26 मई . जापान पुलिस (Police) ने चार लोगों कीहत्या (Murder) कर पास की इमारत में छुपे एक संदिग्ध आरोपित को आज (शुक्रवार (Friday)) सुबह करीब साढ़े चार बजे गिरफ्तार कर लिया. यह वारदात नागानो शहर में कल हुई थी.हत्या (Murder) रे ने फायरिंग कर और धारदार हथियार से हमला कर दो पुलिस (Police) अधिकारियों सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

  पुतिन से मुलाकात के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

नागानो के वरिष्ठ पुलिस (Police) अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध हमलावर से बंदूक और चाकू बरामद हो गया है. वह पास की एक इमारत में छुपा हुआ था. मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और दो पुलिस (Police) अधिकारी 46 वर्षीय योशिकी तमाई और 61 वर्षीय ताकुओ इकेची भी शामिल हैं.

  पाकिस्तानी अखबारों सेः परमाणु परीक्षण की सिल्वर जुबली मनाए जाने को प्रमुखता

उल्लेखनीय है कि जापान मेंहत्या (Murder) की वारदात कम ही होती हैं. जापान में दुनिया के सबसे कठोर कानून है. हालांकि इससे पहले पिछले साल जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकरहत्या (Murder) कर दी गई थी.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

पाकिस्तानी अखबारों सेः 9 मई की घटना पर आसिम मुनीर के भाषण को तरजीह

सरहद इस पार से जीएसएलवी लांच और दिल्ली के साक्षीहत्या (Murder) कांड को दिया महत्व …