Assam

बहू की संदिग्ध मौत : पति और ससुर गिरफ्तार

बहू की संदिग्ध मौत : पति और ससुर गिरफ्तार
Husband and his father arrested in wife's murder case

Guwahati , 17 सितंबर . राजधानी के गाड़ीगांव में एक बहू की रहस्यमय मौत के मामले में Police ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दो लोगों में मृतक बहु सलीमा बेगम के पति सैदुर रहमान और उसके ससुर सिद्दीकी अली शामिल हैं.

घटना के संबंध में सलीमा की सास से भी पूछताछ की जा रही है. सलीमा बेगम की मौत के बाद उसके मायके वालों नेMurder का आरोप लगाया है.

  संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित

इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. First Information Report के आधार पर Police ने सलीमा के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया.

/ श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds