
खूंटी, 15 सितंबर . जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ Friday को किया गया. उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न पंचायतों के मुखिया और जल सहिया को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया.
उप विकास आयुक्त ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष दो अक्टूबर को स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के तौर पर मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा-2023 अभियान का विषय कचरा मुक्त भारत है. इसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर आधारित है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक स्थानों को व्यापक स्तर पर स्वच्छ करना है. उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों, विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं जल सहिया को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. स्वच्छ भारत मिशन, खूंटी के नीरज, जयंत सहित अन्य लोगों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के विभिन्न घटकों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
/ अनिल/चंद्र प्रकाश
