











Moradabad , 19 सितम्बर . इनर व्हील क्लब आफ Moradabad सेंट्रल ने Tuesday को गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में राष्ट्र निर्माता शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें क्लब द्वारा बेसिक, माध्यमिक, सीबीएससी, डिग्री कालेज आदि के कुल मिलाकर 150 अध्यापकों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आनजनेय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह एवं बीएसए अजीत कुमार सिंह ने मां सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्षा मानुषी रस्तोगी द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि कमिश्नर आनजनेय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनमें राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र चिंतन की भावना जागृत करें. इसके साथ ही इनर व्हील क्लब आफ Moradabad सेंट्रल के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने के लिए गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर राजीव गोयल, अंकुर खन्ना को स्मृति चिन्ह दिया गया. कार्यक्रम मे क्लब की आयुषी, टीना, पारुल, रुबल, शुभी, संध्या, मनिका, दीपिका, मीनल, पल्लवी आदि उपस्थित रही.
जायसवाल/बृजनंदन
