शिवपुरी (Shivpuri) . जिले के पोहरी में टीवी में सिग्नल नहीं आने पर छत पर डिस टीवी की छतरी ठीक करने गए शिक्षक का पैर फिसल गया और जमीन पर गिर गए हादसे में शिक्षक की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार रामदयाल (55) पुत्र जीवनलाल बघेल निवासी पोहरी छत पर डिस टीवी की छतरी ठीक करने गए थे. समीप ही पानी की टंकी से पानी का रिसाव हो रहा था. पैर फिसलने से शिक्षक छत से गिरे, परिजन इलाज कराने पोहरी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों (Doctors) ने मृत घोषित कर दिया.पुलिस (Police) ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
Please share this news