श्योपुर . कोतवाली थाने क्षेत्र के सलापुरा नहर के पास से नहाने के दौरान नहर में बहे शिक्षक का शव शनिवार (Saturday) को मानपुर थाना क्षेत्र के चकबमूलिया में चंबल नहर में उतराता हुआ मिला. वहीं ढोढर थाना क्षेत्र के चांदी (Silver) पुरा में नहर फाटक के पास से शराब के नशे में बहे युवक का शव वीरपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर में मिला. मृतक का पीएम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार शहर के गांधीनगर (Gandhinagar) में रहने वाले शिक्षक अबरार (47) पुत्र सिकंदर खान सलापुरा नहर पर नहाने गए थे. पुलिस (Police) के मुताबिक नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सीधे नहर में जा गिरे और बह गए.
उनके कपड़े नहर के किनारे पर रखे मिले थे. पुलिस (Police) लगातार गोताखोरों और मोटर बोट की मदद से उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन अबरार का कुछ पता नहीं चला. शनिवार (Saturday) को उनका शव मानपुर थाना क्षेत्र के चकबमूलिया गांव में उतराता मिला. अब पुलिस (Police) ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर लिया है. वहीं ढोढर थाना क्षेत्र के चांदी (Silver) पुरा में रहने वाला रामलखन (28) पुत्र कल्ला गुर्जर 19 जनवरी को घर से गायब हो गया था. उसका शव शनिवार (Saturday) को वीरपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर में चंबल नहर में उतराता मिला. थाना प्रभारी वीरपुर के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था. हालांकि इस मामले में मृतक का पीएम कराकर पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.