शिक्षक दिवस का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण विद्यालय के न्यासी डॉ. रमेशचन्द्र सोमानी, न्यासी पुश्पा सोमानी एवं निदेशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी के कर कमलों द्वारा किया गया. वैदिक मंत्रों एवं गुरुओं को मंगल तिलक, उपर्णा एवं प्रतीक चिह्न लगाकर समस्त शिक्षक वृंद का आशीष लेकर विद्यार्थियों ने संस्कार परंपरा को गुरु- शिष्य के माध्यम से वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी सर्वोत्तम माना है.
इस अवसर पर गुरु महिमा संबंधी सरस्वती वंदना, हिंदी में व्याख्यान, कविता, गीत, लघु नाटिका एवं नृत्य द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांध दिया गया. एमडीएस के न्यासी पुश्पा सोमानी ने प्रेरणास्पद विचारों द्वारा विद्यार्थियों का पथ प्रशस्त कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य निर्माण में आत्मा की पवित्रता पर विशेष बल देने के लिए प्रोत्साहित किया.
एमडीएस के निदेशक डॉ0 शैलेन्द्र सोमानी ने शिक्षक की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही मनुष्य को अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाते हैं. अपने गुरूजनों के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा पर गौर से ध्यान देना चाहिए ताकि राह में कोई बाधा पैदा नहीं हो. हमें मार्ग दिखाने वाले सभी अनुकरणीय गुरुओं एवं प्रेरक जन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का आज दिन है, जिन्होंने हमें प्रेरित किया,हमें सही मार्ग दिखाया और हमें जीवन के बारे में इतना कुछ सिखाया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा सम्पन्न किया गया.
