नई दिल्ली (New Delhi) ( ). टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इसे ड्रॉ कराकर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को एक अनमोल उपहार भेजा है. टीम इंडिया के तीन-तीन खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया, जैसे लगा कि द्रविड़ खेल रहे हों. इन तीनों की बदौलत ही भारत ने तय नजर आ रही हार टालकर मैच ड्रॉ करा लिया. द्रविड़ के लिए जन्मदिन पर इससे बड़ा उपहार शायद ही कुछ होगा, जो उन्हें टीम इंडिया ने सिडनी से दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए 407 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसके जवाब में चौथे दिन तक दो विकेट पर 98 रन बना लिए थे. मैच के पांचवें दिन, जो द्रविड़ का जन्मदिन भी था. ऐसे में भारत की उम्मीद थी कि चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे. पुजारा ने भी निराश नहीं किया, जो द्रविड़ के सबसे उपयुक्त उत्तराधिकारी माने जाते हैं. अपना 80वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने दूसरी पारी में 205 गेंदों का सामना किया और 77 रन बनाए. पुजारा की यह पारी उन लोगों को करारा जवाब है जिन्होंने पहली पारी के बाद उन्हें धीमा खेलने के लिए ट्रोल किया था. उनके आउट होने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ऐसे खेले, जैसे वे टीम इंडिया की ‘दीवार’ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हों. अश्विन और हनुमा विहारी भी इसी प्रकार खेलते हुए नजर आये.