UDAIPUR

जीपीएस से पीड़ित किशोर हुआ स्वस्थ

Udaipur. जीपीएस सिंड्रोम से पीड़ित किशोर का जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के एडवांस न्यूरो केयर इंस्टीट्यूट में बिना ऑपरेशन किए उपचार कर स्वस्थ किया गया.

हुआ यूं कि हार्दिक अग्रवाल को करीब दो महीने से गले और गर्दन में कमजोरी महसूस हो रही थी. इसके कारण उनके हाथ और पैर में भी कमजोरी होने लगी थी. इन्हें आईसीयू में लेकर वेंटीलेटर पर लेने की नौबत बन आई थी. न्यूरो फिजिशियन डॉ. पंकज तापड़िया ने जांच की तो इन्हें जीपीएस का पता चला. यह एक तरह का सिंड्रोम होता है जिससे मरीज कमजोरी महसूस करने लगता है.

  7 दिन में फिर राजस्थान आ रहे मोदी: 2 अक्टूबर को श्री सांवलिया सेठ मंदिर में करेंगे दर्शन, जनसभा को भी संबोधित करेंगे

वेंटीलेटर पर रखते हुए स्थिर करने के साथ ही ट्रेकोटॉमी की गई और उन्हें घर भेजा गया. उसके साथ ही किशोर को दवाइयों से ठीक करते हुए ट्रेकोटॉमी ट्यूब भी निकाल दी गई. अब किशोर पूरी तरह स्वस्थ है. न्यूरो फिजिशियन डॉ. पंकज तापड़िया इस तरह के सिंड्रोम वाले रोगियों के इलाज के विशेषज्ञ होने से इस बीमारी का इलाज यहां संभव हुआ.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds