
मैकेनिकल यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी
हिसार, 18 सितम्बर . सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित Haryana गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल ब्रांच का कर्मचारियों की मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता अभियांत्रिकी मंडल Hisar के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना Monday को पांचवें दिन भी जारी रहा. धरने की अध्यक्षता ब्रांच कोषाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव दीपक मेहरा ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान विनोद फौजी व अन्य कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की बजाय हठधर्मिता दिखा रहे हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों मे भारी रोष है. उन्होंने बताया कि संगठन लगातार कच्चे कर्मचारियों के आई कार्ड व ईएसआईसी कार्ड जारी करने, कौशल रोजगार निगम में अनुभव दर्ज करने, रेनकोट, जूते, डांगरी व साबुन देने, एलटीसी व मेडिकल बिल आदि का भुगतान करने आदि मुद्दों को कार्यकारी अभियंता के समक्ष उठा रहा है, लेकिन कार्यकारी अभियंता इनके समाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हेल्पर राजपाल की मृत्यु के 15 महीने बाद भी उसके परिवार को देय वित्तीय भुगतान नहीं किया गया. इसी प्रकार कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत श्योचंद उर्फ Silver राम को मरणोपरांत ड्यूटी पर होने के बावजूद छुट्टी पर दिखा दिया ईएसआई के पैसे काटने के बाद भी ईएसआई मैं जमा नहीं करवाए जिसका खामियाजा उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है.
धरने को यूनियन के राज्य मुख्य संगठनकर्ता गंगाराम मौण, राज्य प्रचार सचिव कृष्ण कुमार रुलहानिया, सहसचिव संदीप पुनिया, जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव अभयराम फौजी, उपप्रधान सुदेश बूरा, सर्व कर्मचारी संघ से सुरेंद्र चहल, सतीश दनौदा, सचिव राजेश माहिच, दीपक शर्मा, विनोद सैनी, सुरजीत सिंह, रमेश फौजी, विकास गोस्वामी, अजय डाबड़ा, अनूप फौजी, जयबीर मास्टर, संदीप कुमार, अग्रोहा से होशियार सिंह, मनदीप पंवार, अनीता व मनीष श्योराण आदि ने भी संबोधित किया.
/राजेश्वर
