CRIME

ठाणे में बुजुर्ग डॉक्टर की जघन्य हत्या से इलाके में तनाव

Thane में बुजुर्ग doctor की जघन्यMurder  से इलाके में तनाव

Mumbai , 19 सितंबर . Thane जिले के शील-डायघर इलाके में Tuesday को एक बुजुर्ग doctor शिराज खान (65 वर्ष) कीMurder से इलाके में तनाव पैदा गया है. शील-डायघर Police स्टेशन की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की गहन छानबीन Police सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है.

  जयपुर एयरपोर्ट पर पकडा़ चार करोड़ बीस लाख रुपये का सोना

Police के अनुसार मृतक doctor मुंब्रा इलाके में रहते थे और शील-डायघर इलाके में उनका क्लीनिक था. आज दोपहर एक बजे doctor क्लीनिक से घर जाने के लिए निकले लेकिन जब वे घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने doctor को ढ़ूंढना शुरू कर दिया. इसके कुछ देर बाद doctor का शव क्षत-विक्षत अवस्था में उनके क्लीनिक से करीब एक किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर मिला. शव पर कई जगह घाव के निशान थे. Police ने शव को बरामद कर सीसीटीवी के सहयोग से जांच शुरू कर दिया है.

  सीबीएसई की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds