जयपुर (jaipur) . देशभर में अलग अलग नाम से मनाई जाने वाली मकर संक्राति को एक दिन पहले लोहड़ी के रूप में मनाया गया तो वहीं आज मकर संक्राति के शुभ पर्व पर जयपुर (jaipur)के आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर में ठाकुरजी ने चांदी (Silver) की चरखी से सोने की पतंग उड़ाई. राधारानी ने चरखी पकड़ी और ठाकुरजी ने पतंग उड़ाई. इस अवसर पर भक्तों ने हर्षोउल्लास से भगावन गोविन्द के दशन लाभ उठाया.
जयपुर (jaipur)के गोविंददेवजी मंदिर में पतंगों की झांकी सजाई गई इसमें ठाकुरजी पतंग उड़ा रहे हैं और राधा ने चरखी थाम रखी है. इसमें खास यह है कि जहां पतंग सोने की है, वहीं, चरखी चांदी (Silver) की है. यह भक्तों में आकर्षण का केंद्र रही वहीं मंदिर के प्रांगण को पतंगों से सजाया गया. भक्तों ने भी ठाकुर जी को पतंगें भेंट कीं चूंकि यह पतंगों का त्योहार भी है इसलिए मंदिर को पतंगों से सजाया गया.
भक्तों ने मंदिर में खिचड़ी, तिल-गुड़ के लड्डू भेंट किए. वहीं मंदिरों के बाहर गायों को हरा चारा डाला मकर संक्रांति बेहद शुभ दिन माना जाता है, इसलिए लोग अपने दिन की शुरूआत शुभ काम के साथ करते हैं.