

आगमन पर परम्परागत रूप से किया जा रहा है स्वागत/सत्कार
इंदौर, 19 सितंबर . ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फिट ऊंचाई की बहुधातु की विशाल प्रतिमा का अनावरण Thursday , 21 सितंबर को Chief Minister शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के लिये साधु-संतों और अन्य महात्पूर्ण अतिथियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया. Tuesday को भी कई प्रसिद्ध साधु-संत Indore पहुंचे. Indore पहुंचने पर साधु-संतों और अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों का परम्परागत रूप से स्वागत/सत्कार किया जा रहा है.
Indore एयरपोर्ट तथा रेल्वे स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाया गया है. इस कक्ष के माध्यम से साधु-संतों और अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों का स्वागत/सत्कार किया जा रहा है. उनका स्वागत सत्कार पुष्पमाला पहनाकर और तिलक लगाकर किया जा रहा है. इस अवसर पर मंगल ध्वनि का वादन भी किया जा रहा है. Collector डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर Indore एयरपोर्ट तथा रेल्वे स्टेशन पर अतिथियों के स्वागत/सत्कार तथा उन्हें ससम्मान परिवहन तथा आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है.
संभागायुक्त ने किया ओंकारेश्वर पहुँच मार्ग का निरीक्षण
Indore संभागायुक्त मालसिंह भयाड़िया ने Tuesday को बड़वाह से ओम्कारेश्वर के वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया. एक्वाडक्क्ट से होकर जाने वाले इस मार्ग से ओम्कारेश्वर में 21 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम के सहभागी जा सकेंगे. संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग का कार्य तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
/ उमेद
