कमरे में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, शरीर पर कई जगह हैं निशान

घटनास्थल पर जुटी भीड़

बेगूसराय (begusarai) , 27 मई . मुफस्सिल थाना की पुलिस (Police) ने शनिवार (Saturday) की सुबह कमरे में फंदे से लटकी एक महिला का शव बरामद किया है. घटना संत नगर एघु की है. मृतका बलहपुर निवासी अमित कुमार की पत्नी है.मृतका के परिजन ने पति पर हीहत्या (Murder) कर शव को फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि बलहपुर निवासी अमित कुमार संत नगर में मकान बनाकर रहता है. अमित कुमार का अपनी पत्नी के साथ बराबर विवाद होते रहता था. जिसमें वह पत्नी को प्रताड़ित करता था. पत्नी के मायके वाले हमेशा किसी खतरा से सशंकित रहते थे.

  गाजियाबाद : गवाह की हत्या करने वाले महिला समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास

शुक्रवार (Friday) की रात जब मायके वालों का नेहा से बात नहीं हुआ तो वह परेशान हो गए. सुबह करीब चार बजे बेगूसराय (begusarai) में रह रहा मृतका का भाई बहन के घर पहुंचा तो खिड़की से फंदे के सहारे लटका शव देखा.मौके पर ही मृतका की ढ़ाई वर्षीय बच्ची रो रही थी. उसके बाद स्थानीय थाना और बिहार (Bihar) पुलिस (Police) के डायल 112 नंबर पर सूचना दी जाती रही. लेकिन सुबह सात बजे के बाद पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को नीचे उतारा. मृतक के शरीर पर कई जगह जलाने के साथ-साथ हाथ एवं पैर में ब्लेड से काटे जाने के निशान हैं.

  सेरीकल्चर विभाग ने कोकून खरीदने का कार्य किया प्रारंभ

शव की स्थिति को देखकर लोगों में आक्रोश है तथा परिजनों ने आशंका जताई है किहत्या (Murder) कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. बताया जा रहा है कि रात करीब दस बजे लोगों ने अमित को मोहल्ले से बाहर निकलते देखा. इसके बाद देर रात अमित ने अपने कुछ जान पहचान वालों को फोन करके घर पर छापेमारी होने की सूचना दी थी.

  महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का निधन, लोकसभा अध्यक्ष ने शोक जताया

कमरे में मौजूद मृतका की बच्ची का कहना है कि पापा एवं फूफा रात में आए थे. उन्होंने साथ मम्मी को बहुत पीटा है. फिलहाल पुलिस (Police) मामले की छानबीन कर रही है. बच्ची एवं मायके वालों से पूछताछ की जा रही है. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.

/चंदा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव सम्पदा पोर्टल : मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने की पोर्टल के कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश …