शिवपुरी (Shivpuri) . जिले के सुरवाया थाना पुलिस (Police) ने बुधवार (Wednesday) को अमोला घाटी पर फोरलेन किनारे झाड़ियों से अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की है. पुलिस (Police) ने अज्ञात लोगों पर हत्या (Murder) का केस दर्ज कर शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार अमोला घाटी पर झाड़ियों में किसी की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस (Police) को मिली.मौके हालात व शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने सिर कुचलकर दूसरी जगह हत्या (Murder) की है. इसके बाद शव लाकर रोड किनारे झाड़ियों में फेंका है. सिर बुरी तरह कुचला होने से चेहरा भी दिखाई नहीं दे रहा है. लाश पांच से छह दिन पुरानी है. व्यक्ति धोती, कुर्ता पहने हुए हैं पुलिस (Police) ने शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
Please share this news