Madhya Pradesh

जब से भाजपा सरकार आई, मप्र की सूरत ही बदल गई हैः मनोहरलाल खट्टर

जब से भाजपा सरकार आई, मप्र की Surat ही बदल गई हैः मनोहरलाल खट्टर
जब से भाजपा सरकार आई, मप्र की Surat ही बदल गई हैः मनोहरलाल खट्टर
जब से भाजपा सरकार आई, मप्र की Surat ही बदल गई हैः मनोहरलाल खट्टर

सागर, 18 सितंबर . Haryana के Chief Minister मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे याद है कि पहले मैं Madhya Pradesh आया करता था, तब प्रदेश की सड़कों पर गड्ढे हैं, या गड्ढों में सड़क है, यह पता ही नहीं चलता था. जब से यहां भाजपा की सरकार आई है, तब से Madhya Pradesh कि Surat ही बदल गई है. हर जगह सीमेंट की सड़कें दिखाई देती हैं, घरों में नल से पानी आ रहा है, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है. उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी अनेक योजनाओं ने Madhya Pradesh की तस्वीर ही बदलकर रख दी है.

Chief Minister खट्टर Monday को मप्र के प्रवास के दौरान सागर जिले के सुरखी में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग बिजली के लिए तरसते थे, घरों में बिजली आने जाने के समय का टाइम टेबल लगाना पड़ता था, लेकिन आपने आशीर्वाद दिया और भाजपा की सरकार बन गई. उस सरकार ने सैकड़ों योजनाएं बना कर गरीबों के लिए काम किए हैं. उन्होंने कहा कि 15 महीनों की कमलनाथ की सरकार ने इनमें से कई योजनाएं बंद कर दी थी, लेकिन दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर उन कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा की सरकार आने के बाद पुनः चालू कर दिया गया है.

  बेटियाँ शिव- शक्ति स्वरूपा देवियाँ होती है: सविता दीदी

रोड शो में मांगा जनता से आशीर्वाद

जनसभा के उपरांत Haryana के Chief Minister मनोहर लाल खट्टर ने सुरखी से लेकर बिलहरा राजा तक रोड शो किया. रोड शो के दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान खट्टर ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा.

  मप्र में कोटवारों का मानदेय होगा दोगुना, स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगाः मुख्यमंत्री शिवराज

आप सब कांग्रेस को जड़ से उखाड़कर खत्म करने का संकल्प लें: शिवराज

जनसभा को Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को आईएनडीआईए तो रख लिया, लेकिन ऐसा नाम रखने से कोई इंडिया नहीं बन जाता. कांग्रेस और उसके गठबंधन के लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं. उसे बदनाम कर रहे हैं. कोई सनातन धर्म को बदनाम करे, तो इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. आप सब मेरे साथ कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर खत्म करने का संकल्प लें.

Madhya Pradesh में मेरा परिवार साढ़े 9 करोड़ लोगों का

  रीवा के लिए अनुपम सौगात है ईको-पार्कः विधानसभा अध्यक्ष गौतम

चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि आप दिल पर हाथ रखकर बताएं, भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में काम हुए हैं या नहीं? क्या कांग्रेस की सरकार ने ऐसी कोई योजना बनाई थी, जिससे आपको सीधा फायदा हो? उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं. Madhya Pradesh में मेरा साढ़े 9 करोड़ लोगों का परिवार है. Prime Minister Narendra Modi ने किसानों के सम्मान में उनके खाते में 6 हजार रुपये डालते हैं, हम भी चार हज़ार रुपये उनके खाते में डालते थे, जिसे बढ़ाकर अब 6 हज़ार कर दिया है. अब भाजपा की सरकार में राज्य और केन्द्र के द्वारा कुल मिला कर 12 हज़ार रुपये किसानों के खाते में आ रहे हैं.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds