उदयपुर (Udaipur). शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में सैकेंड ग्रेड टीचर की तैयारी कर रही छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते रेल इंजन के आगे कूद कर मंगलवार (Tuesday) को आत्महत्या (Murder) कर ली. उसका शव पूरी तरह बिखर गया. पुलिस (Police) के अनुसार जांगिड़पुरा सीकर हाल गायरियावास परशुराम चौराहा निवासी प्रिया (28) पुत्री घनश्याम जांगिड़ सैकेंड गे्रड टीचर की तैयारी कर रही थी.
मंगलवार (Tuesday) सुबह दस बजे घर वालों को सूरजपोल से स्टेशनरी लाने का कहकर निकली थी, वापस घर नहीं लौटी. दोपहर चार बजे फोन पर सूचना मिली कि नेमीनाथ मंदिर के वहां सेक्टर-3 में रेलवे (Railway)ट्रेक पर इंजन के सामने खड़ी हो गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. जब उसकी सहेली ने फोन किया तब जीआरपी पुलिस (Police) ने फोन उठाया, तब इसकी पहचान हुई. सूचना पर पिता घनश्याम व भाई सोनू मौके पर पहुंचे. पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के पिता घनश्याम जांगिड़ ने रिपोर्ट में बताया कि ट्रेक पर चलते समय बेटी का बैलेंस बिगड़ जाने से रेलवे (Railway)ट्रेक पर गिर गई, जिससे इंजन से टकराने से उसकी मृत्यु हुई है. बताया गया कि मृतका अपने दो छोटे भाइयों की इकलौती बड़ी बहन थी.