
Lucknow, 19 सितम्बर . भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा Member of parliament गीता शाक्य ने वर्चुअल माध्यम से महिला मोर्चा की टीम को संबोधित करते हुए कहा कि 19 सितम्बर 2023 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा जब आधी आबादी को 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ Member of parliament और विधानसभा में महिलाओं की आवाज बनकर जाने का अवसर मिलेगा .
गीता शाक्य ने कहा कि सरकार के विधाई एवं कार्यकारी अंगों में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर है वे स्त्री के अधिकारों के संबंध में आवाज नहीं उठा पाती थी. इसलिए आवश्यक है की विधाई संस्थानों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व हेतु प्रधानमंत्री का महिलाओं को दिया गया यह उपहार अविस्मरणीय रहेगा. महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करने व उनके नेतृत्व करने के लिए अब सदन में बड़ी संख्या में महिला Member of parliament व विधायक होगी, जिससे महिलाओं का सर्वांगीण विकास किस प्रकार हो पर सरकार का ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा. महिलाओं ने समय-समय पर अपनी योग्यता और क्षमता के दम पर अनेक कीर्तिमान रचे हैं. आज सरकार द्वारा महिलाओं की क्षमताओं का प्रतिफल स्वरूप यह बिल पास करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सिर्फ विश्व पटल पर ही नहीं, अपितु परिवार के रूप में देश की महिलाओं के विषय को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं को कृथार्थ किया है.
/बृजनन्दन/पदुम नारायण
