Maharashtra

धनगर आरक्षण के लिए भूख हड़ताल कर रहे यशवंत सेना के दो पदाधिकारियों की तबीयत बिगड़ी

धनगर आरक्षण के लिए भूख हड़ताल कर रहे यशवंत सेना के दो पदाधिकारियों की तबीयत बिगड़ी

Mumbai , 17 सितंबर . अहमदनगर जिले में स्थित चौंडी में धनगर समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे यशवंत सेना के दो कार्यकर्ताओं की तबीयत Sunday शाम को बिगड़ गई. जिला प्रशासन ने यशवंत सेना के कार्यकर्ता अन्नासाहेब रूपनवार और सुरेश बंदगर का मौके पर जाकर प्राथमिक इलाज किया और भूख हड़ताल वापस लेने की अपील की लेकिन इन दोनों ने अपना हड़ताल जारी रखा है.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

धनगर समाज को आरक्षण दिलाने के लिए यशवंत सेना के कार्यकर्ता अहमदनगर जिले के चौंडी में पिछले 12 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं. Maharashtra के ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन Saturday रात को मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन यशवंत सेना के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण मिलने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया था और आज भी आंदोलन जारी है.

  अमरावती जिले में गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

यशवंत सेना के अध्यक्ष अण्णासाहेब रुपनवार ने बताया कि 2014 में भाजपा ने धनगर समाज को आरक्षण देने का वादा किया था. जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. इसी वजह से जब तक सरकार की ओर से धनगर समाज को आरक्षण नहीं दिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

  भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार के समर्थक नाराज

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds