
Mumbai , 17 सितंबर . अहमदनगर जिले में स्थित चौंडी में धनगर समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे यशवंत सेना के दो कार्यकर्ताओं की तबीयत Sunday शाम को बिगड़ गई. जिला प्रशासन ने यशवंत सेना के कार्यकर्ता अन्नासाहेब रूपनवार और सुरेश बंदगर का मौके पर जाकर प्राथमिक इलाज किया और भूख हड़ताल वापस लेने की अपील की लेकिन इन दोनों ने अपना हड़ताल जारी रखा है.
धनगर समाज को आरक्षण दिलाने के लिए यशवंत सेना के कार्यकर्ता अहमदनगर जिले के चौंडी में पिछले 12 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं. Maharashtra के ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन Saturday रात को मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन यशवंत सेना के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण मिलने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया था और आज भी आंदोलन जारी है.
यशवंत सेना के अध्यक्ष अण्णासाहेब रुपनवार ने बताया कि 2014 में भाजपा ने धनगर समाज को आरक्षण देने का वादा किया था. जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. इसी वजह से जब तक सरकार की ओर से धनगर समाज को आरक्षण नहीं दिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
/प्रभात
