बॉलीवुड (Bollywood) अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म “झुंड” 18 जून को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक ने ट्वीट कर लिखा कि “कोरोना ने हमें झटका दिया. लेकिन अब वापसी का समय है! हम वापस आ गए हैं. झुंड 18 जून को रिलीज होने वाली है.” यह फिल्म नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित है. फिल्म झुंड को नागराज मंजुले बना रहे हैं, जो इससे पहले सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट बना चुके हैं. नागराज झुंड से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म फुटबॉलर अखिलेश पॉल के कोच विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है.
Please share this news