Haryana

सिरसा: गांव पंजुआना में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना मात्र 48 घंटे में सुलझी

गिरफ्तार किए गए आरोपी

सिरसा,18 सितंबर . जिले की बड़ागुड़ा थाना Police ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गांव पंजुआना के एक घर से करीब साढ़े चार लाख रुपए के सोने- Silver के जेवरात तथा नकदी चोरी की घटना की गुत्थी को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए महज 48 घंटे में सुलझा लिया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बड़ागुड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चांद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पिंकल पुत्र बसंत लाल निवासी नहर कॉलोनी, पंजुआना जिला सिरसा के रूप में हुई है.

  यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवरपाल की सिफारिश पर नायब तहसीलदार को किया निलंबित

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर Police ने करीब साढे़ चार लाख रुपए के चोरीशुदा सोने-Silver के सभी जेवरात तथा नकदी बरामद कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में अजय कुमार पुत्र राम जीवन निवासी पंजुआना की शिकायत पर बड़ागुढ़ा थाना में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि अजय कुमार अपने परिवार के साथ बीती 11 सितंबर को वैष्णो देवी गया था और जब वह वापस 15 सितंबर को अपने घर पंजुआना वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ पाया गया. पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर सोने-Silver के जेवरात तथा सत्तर हजार की नकदी चोरी करके ले गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक घटनाओं के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

  सोनीपत: ट्रेन में चढते समय गिरी छात्रा की मौत हो गई

/रमेश/सुमन

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds